न्यूज अपडेट्स
हिमाचल में विधानसभा उपचुनाव का शेड्यूल तय हो गया है। प्रदेश में दस जुलाई को मतदान होगा और 13 जुलाई को परिणाम घोषित होंगे। निर्वाचन विभाग उपचुनाव की अधिसूचना 14 जून को जारी करेगा। यानि 14 जून से प्रदेश में एक बार फिर आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।
गौरतलब है कि हमीरपुर, देहरा और नालागढ़ तीनों विधानसभा सीटें विधायकों के इस्तीफे के बाद खाली हो गई हैं। हमीरपुर से आशीष शर्मा, देहरा से होशियार सिंह और नालागढ़ से केएल ठाकुर ने भाजपा ज्वाइन करने के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा था।
इस इस्तीफे को विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया है। इसके बाद निर्वाचन विभाग ने अब लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव खत्म होने के बाद प्रदेश में चुनाव का नया शेड्यूल तय कर दिया है। शेड्यूल के अनुसार 14 जून से 15 जुलाई तक प्रदेश में तीनों सीटों पर उपचुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।