Bilaspur: एक्शन में आरटीओ - बिना परमिट चल रही दो बसें की जब्त

Anil Kashyap
0
Bilaspur: RTO in action - two buses running without permit seized
जब्त की गई बसें : फोटो : न्यूज अपडेट्स नेटवर्क

न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर। जिला बिलासपुर में बिना परमिट चल रही दो बसों को जब्त किया गया है जिसमें एक स्कूल बस भी है। आरटीओ बिलासपुर ने चेकिंग के दौरान इन दो बसों को पकड़ा है।

जानकारी के अनुसार, बिलासपुर से मंडी रूट पर चलने वाली निजी बस (राहुल बस सर्विस) को चेकिंग के दौरान परमिट नहीं होने पर जब्त किया गया है। बताया जा रहा है की उक्त बस का मालिक टैक्स डिफाल्टर भी है जिन्होंने टैक्स भी जमा नहीं करवाया है। वहीं, दूसरी बस जोकि स्कूल बस है उसे भी विभाग ने जब्त किया है क्योंकि एक भी कागज चेकिंग के दौरान वह पेश नहीं कर पाया। 

सूत्रों के अनुसार, चेकिंग के दौरान यह पाया गया की जब से बस खरीदी गई है कोई रजिस्ट्रेशन नंबर बस को नहीं जारी हुआ और ना ही परमिट। बिना पंजीकरण औपचारिकताएं पूरी किए बस को स्कूल के बच्चों को लाने और ले जाने में सेवा में लगा दिया। जोकि नियमों के विरुद्ध है। 

उधर, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राजेश कौशल ने बताया कि चैकिंग के दौरान दो बसों को जब्त किया गया है। जिसमें निजी बस जिसका रूट परमिट खत्म है और वह टैक्स डिफाल्टर भी है, वहीं एक स्कूल बस के पास कोई दस्तावेज नहीं पाया गया।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top