न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर। पुलिस थाना बरमाणा के तहत सिकरोहा पंचायत के चंदपुर गांव में बीते दिन हुई बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या के मामले को सुलझा लिया है।
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक बुजुर्ग दंपत्ति का पड़ोसी बताया जा रहा है, जबकि दो अन्य लोग आसपास के क्षेत्र के ही हैं।
हत्या करने के बाद फरार हुए तीनों आरोपियों को पुलिस ने पंजाब से पकड़ लिया है। इनके पास से नकदी और गहने भी बरामद किए गए हैं। हत्या में उपयोग हथियार की तलाश की जा रही है। आरोपियों की पहचान मनोज कुमार गांव खारसी, सुमन कुमार गांव बोही बैरल व भूरा राम गांव भोजपुर के रूप में हुई है।
बता दें कि रविवार को चंदपुर में बुजुर्ग दंपत्ति के शव घर के साथ गौशाला में मिले थे। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपियों को पकड़ लिया है। तीनों से कड़ी पूछताछ की जा रही है।