बिलासपुर: खाने के शौकीन लोगों के लिए खुशखबरी, शहर में बनेगा पहला फूड जोन

News Updates Network
0
Bilaspur: Good news for food lovers, first food zone will be built in the city
 निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी: फोटो

न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर। अगर आप भी लजीज खाना खाने के शौकीन हो तो अच्छी खबर है। बिलासपुर शहर में पहला फूड जोन बनने जा रहा है। इसकी कवायद जिला प्रशासन बिलासुपर द्वारा की जा रही है। 

उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक, एसडीएम सदर और नगर परिषद बिलासपुर के अधिकारियों ने लुहनू मैदान में फूड जोन के लिए जगह चयन करने के लिए निरीक्षण किया।

उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि यह देखा गया है कि रोजाना शहर के सैंकड़ों लोग अपने परिवार के साथ रोज शाम को लुहनु मैदान जाते है। इसलिए इस जगह पर एक फूड जोन बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लुहनु मैदान के साथ नगर परिषद बिलासपुर के अंतर्गत फूड जोन स्थापित किया जाएगा जहां लोगों को सभी प्रकार के लजीज व्यंजन खाने को मिलेंगे।

इस फूड जोन में वेजीटेरियन ओर नॉन वेजिटेरियन कॉर्नर स्थापित किया जाएगा। इस फूड जोन के बनने से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होगे। फूड जोन में ठेलों पर दुकानें चलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि फूड जोन में ठेलों के आबंटन के लिए मानक तय करने की प्रक्रिया चल रही है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top