न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर। हिमाचल में आए दिन लोगों की मौत हो रही है। इसी तरह का एक मामला अब हिमाचल के बिलासपुर जिला से सामने आया है। यहां किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर पट्टा नामक स्थान पर एक व्यक्ति का शव मिला है। यह शव पट्टा में पुल के नीचे पड़ा हुआ मिला है। व्यक्ति की हत्या हुई है या फिर उसकी पुल से नीचे गिरने से मौत हुई है, यह जांच का विषय है। सड़क से गुजर रहे लोगों ने पुल के नीचे शव को पड़े हुए देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी।
ट्रक चालक था मृतक: पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की तो व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। जांच करने पर मृतक व्यक्ति की पहचान बिलासपुर जिला के ही जोल गांव के पवन कुमार उर्फ रवि पुत्र श्रवण कुमार के रूप में हुई है-जोकि 42 साल का था। पवन पेशे से ट्रक चालक था।
पिता ने हत्या की जताई आशंका: मृतक के पिता ने बताया कि बीती शाम को उनकी पवन के साथ बातचीत हुई थी। उस समय पवन के कहा कि वो खाना खाने के लिए पट्टा के पास रुका हुआ है। वहीं, सुबह पंचायत प्रधान ने उन्हें पवन का शव पुल के नीचे पड़े होने की सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा कि पवन अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। इसके बाद उन्होंने इस की सूचना पुलिस को दी। मृतक के पिता ने हत्या की आशंका जाहिर की है। उनका कहना है कि उनके बेटे का मर्डर हुआ है। उन्होंने पुलिस से इस मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी मौत का राज: पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। व्यक्ति पुल के नीचे कैसे पहुंचा और उसकी मौत कैसे हुई इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस के अनुसार मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है, वहीं आगामी जांच शुरू कर दी है।