न्यूज अपडेट्स
मंडी। कांग्रेस प्रत्याशी बनने के बाद विक्रमादित्य सिंह ने जब से चुनाव प्रचार शुरू किया तो नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को पानी पी-पीकर कोस रहे थे। उन्होंने जयराम को मंडी का भक्षक तक कह डाला था, लेकिन अब विक्रमादित्य के सुर बदलने लग गए हैं। उन्हें शायद अहसास हो गया है कि जयराम के खिलाफ ज्यादा बोलना उनके लिए घातक हो सकता है।
मंडी सदर के साईगलू में विक्रमादित्य सिंह ने जयराम की जमकर तारीफ की और कहा कि जयराम उनके लिए सम्माननीय और एक शरीफ व्यक्ति हैं। जब उनके पिता का देहांत हुआ था तो जयराम ठाकुर ने दो घंटे रामपुर में तपती धूप में खड़े रहकर श्रद्धांजलि दी थी।
विक्रमादित्य ने नरम लहजे में कहा कि जयराम ठाकुर बतौर मुख्यमंत्री मंडी जिला के लिए कुछ नहीं कर पाए। यहां जो भी विकास हुआ है, वो स्व. वीरभद्र सिंह की देन है।