न्यूज अपडेट्स
कुल्लू : जिला कुल्लू और मंडी के प्रवेश द्वार के साथ लगते टकोली में सड़क किनारे एक युवक का शव का बरामद हुआ है। ओट पुलिस ने इस बारे मामला दर्ज किया है और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ढालपुर अस्पताल भेजा है। इस बारे पुलिस द्वारा युवक के परिजनों को भी सूचित किया गया। वहीं परिजनों ने निजी बस के मालिक और चालक पर उसके बेटे के साथ कुछ अनहोनी करने का आरोप लगाया। मृतक युवक के पिता चंदू राम ने बताया कि वह जरी पंचायत के रहने वाले हैं और उसका बेटा टहल सिंह निजी बस में परिचालक का काम करता था, लेकिन जब उसके बेटे ने निजी बस में परिचालक का काम शुरू करना शुरू किया।
बस के मालिक और चालक ने कभी उन्हें इस बारे में नहीं बताया कि कब से उनके पास काम कर रहा है। ऐसे में उन्हें आज पुलिस से सूचना मिली कि उनके बेटे का शव टकोली में मिला है और वह इस सूचना के मिलने के बाद ढालपुर अस्पताल पहुंच गए।
ऐसे में उन्हें इस मामले में बस के मालिक और चालक पर भी शक है कि कहीं उन्होंने ही उनके बेटे के साथ किसी घटना को अंजाम तो नहीं दिया। क्योंकि बस के मालिक और चालक द्वारा भी उन्हें इस बारे में कोई सूचना नहीं दी गई थी कि उनका बेटा कहां है और कैसा है। पिता चंदू राम ने पुलिस से आग्रह किया कि वह इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करें, ताकि बेटे के साथ क्या हुआ है, इस बारे में उन्हें पूरी जानकारी मिल सके।