Suspension: शिक्षक को BJP अध्यक्ष के साथ फोटो खिंचवाना पड़ा महंगा, शिकायत पर शिक्षक निलंबित

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में चुनाव प्रचार के दौरान एक शिक्षक को भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल व शिमला संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप के साथ तस्वीरें क्लिक करवाना महंगा साबित हुआ है। शिक्षक प्रशांत शर्मा को निलंबित किया गया है। दरअसल, यह तस्वीरें सोशल मीडिया में भी अपलोड कर दी गई थी, इसी वजह से शिकायतकर्ता को साक्ष्य भी मिल गए थे।

मिली जानकारी के मुताबिक शिकायत सीधे ही चुनाव आयोग को शिमला भेजी गई थी। इसके बाद ही जिला निर्वाचन अधिकारी को अनुशात्मक कार्रवाई के निर्देश मिले। सहायक निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम के स्तर पर शिक्षक का पक्ष लिया गया। जवाब संतोषजनक नहीं था।

जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त सुमित खिमटा के स्तर पर शिक्षक के खिलाफ 14 मई को कार्रवाई के आदेश जारी हुए है। विभाग ने भी 16 मई को शिक्षक को तलब किया था। शिक्षक द्वारा विभाग को भी वही रिप्लाई दिया गया जो चुनाव आयोग द्वारा रिजेक्ट कर दिया गया था। बता दे कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के प्रचार पर भी एक शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई हुई थी। जानकारी के मुताबिक निलंबन के बाद शिक्षक का मुख्यालय बदलकर शिलाई किया गया है। निलंबित शिक्षक की तैनाती नाहन विकास खंड के मलगांव स्कूल में शास्त्री के पद पर थी।

भाजपा के चुनाव प्रचार को लेकर शिक्षक की शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी को सी-विजिल एप के माध्यम से शिकायत की गई। शिकायत में आरोप लगाया गया कि शिक्षक प्रशांत शर्मा के फोटो सोशल मीडिया पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और प्रत्याशी के साथ अपलोड किए गए है जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। पहले शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने पर उसे निलंबित कर दिया गया।

उधर, प्रारंभिक शिक्षा विभाग के उपनिदेशक राजीव ठाकुर ने पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि निलंबन के दौरान शिक्षक शिलाई रहेगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top