न्यूज अपडेट्स
मंडी। प्रधानमंत्री मोदी आज हिमाचल दौरे पर रहे। नाहन के बाद छोटी काशी मंडी में उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि पांच चरणों में हुए मतदान में बीजेपी व एनडीए 300 से ज्यादा सीटें हासिल कर चुकी है। हिमाचल की जनता यदि एक बार फिर से यहां से 4-0 हैट्रिक लगाएगी तो सोने पर सुहागा होगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने राम मंदिर निर्माण को लेकर हिमाचल के योगदान को याद किया।
उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण की संकल्प भूमि हिमाचल रही है। जनता के एक-एक वोट से 500 साल का लंबा इंतजार खत्म हुआ है। राम मंदिर के निर्माण से हिमाचल सहित पूरे देश में खुशी का माहौल है, लेकिन कांग्रेस को राम मंदिर निर्माण की कोई भी प्रसन्नता नहीं है।
अपने संबोधन में नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की सुक्खू सरकार पर भी जमकर हमला किया और कहा कि कांग्रेस हिमाचल को बर्बादी की ओर लेकर जा रही है। हिमाचल को बचाने के लिए उन्हें जनता का सहयोग चाहिए। प्रदेश सरकार ने केंद्र के सहयोग से मिले आपदा के पैसों में बंदरबांट की है। हिमाचल की जनता के इस इस पैसे को वे खोजकर निकालेंगे। सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने जनता से गारंटियों को लेकर झूठे वादे किए थे। झूठे वादे करना मोदी नहीं, कांग्रेस का काम है। मोदी ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को मित्र व मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत को अपनी बहन बताया।
उन्होंने पंडाल में मौजूद जनता से अपील करते हुए कहा कि यहां से कंगना को जिताकर संसद भेजिए, जिसके बाद कंगना अपना पूरा जीवन आपकी सेवा में खपा देगी। पीएम मोदी ने कंगना रनौत पर की गई अभद्र टिप्पणी पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि इस तरह की भद्दी बातें करके कांग्रेस ने हिमाचल की हर बेटी का अपमान किया है।