न्यूज अपडेट्स
मंडी : प्रदेश की कांग्रेस या कहें कि सुक्खू सरकार को गिराने में कांग्रेस के अपने ही नेताओं का हाथ रहा है और इस षड्यंत्र को प्रदेश के एक राजघराने ने अंजाम दिया। यह जुबानी हमला मंडी लोकसभा क्षेत्र के पूर्व में रहे प्रत्याशी और स्व. पंडित सुखराम के पोते व सदर से भाजपा विधायक अनिल शर्मा के पुत्र आश्रय शर्मा ने मंडी में पत्रकार वार्ता के दौरान किया।
उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है, तभी से कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष व मंडी की सांसद प्रतिभा सिंह और उनके बेटे मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सुक्खू सरकार को कमजोर करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि यह सब अब जनता जान चुकी है। यह परिवार अपने से ऊपर किसी को नहीं देखना चाहता है। इन्होंने पूर्व से ही बड़े नेताओं की लीडरशिप को समाप्त कर अपना ही वर्चस्व कायम करने का कार्य किया है। यह वहीं लोग हैं, जो आपदा के समय में भी अपनी ही सरकार को कैसे घेरा जाए, इसी बात में लगे रहे।
आश्रय ने कहा कि ऐसी क्या मजबूरी हो गई है कि पहले इस्तीफा दिया और बाद में वहीं से राम नाम का पटका पहन कर चुनाव लड़ा जा रहा है। इस परिवार की स्वार्थ की राजनीति आज जगजाहिर हो चुकी है। साथ ही आश्रय शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पर की जा रही निजी व भद्दी टिप्पणियों पर भी विक्रमादित्य सिंह को घेरा।
उन्होंने कहा कि एक तरफ कंगना को विक्रमादित्य अपनी बहन कहते हैं और दूसरी तरफ उस पर किसी भी प्रकार का टिप्पणी करने से भी बाज नहीं आते। उन्होंने कहा कि ऐसे भाई से तो भगवान ही बचाए, जो अपनी बहन के बारे में भरे मंचों से इस प्रकार की घटिया बयानबाजी करते हैं। उन्होंने चेताया कि विक्रमादित्य इस प्रकार की बयानबाजी मंडी की बेटी के बारे में न करें।