न्यूज अपडेट्स
नूरपुर : जिला पुलिस नूरपुर द्वारा अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना डमटाल की टीम ने चक्की खड्ड में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। यहां पर पुलिस ने अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी व दो ट्रैक्टर को पकड़ा। पुलिस द्वारा तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रात के समय चक्की खड्ड में अवैध खनन किया जा रहा था, जिसकी भनक लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एक जेसीबी व दो ट्रैक्टर को कब्जे में लिया।
इस संबंध में थाना डमटाल में मोहन निवासी डमटाल, विशाल निवासी राजा खासा इन्दौरा व रजत निवासी डमटाल के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। इसकी पुष्टि एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने की है।
एसपी के मुताबिक जिला पुलिस नूरपुर द्वारा साल 2024 में अभी तक अवैध खनन माफिया के खिलाफ 4 अभियोग दर्ज किए जा चुके हैं। इसमें 11 वाहन जब्त किए जा चुके हैं। अवैध खनन अधिनियम के अधीन 310 चालान किए गए हैं। आरोपियों से 35,52,200 रुपए का जुर्माना वसूला गया है।