कंगना ने विक्रमादित्य पर साधा निशाना - मंत्रालय इनसे संभल नहीं रहा और चले हैं सांसद बनने

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
मंडी। हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर दोनों राजनीतिक दलों की जुबानी जंग तेज होती जा रही है। प्रदेश की सबसे हॉट सीट बनी मंडी संसदीय सीट की बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत आए दिन कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह पर लगातार तंज कर रही हैं। इसी कड़ी में अब कंगना ने कहा विक्रमादित्य सिंह पर मंत्रालय सही ढंग से ना संभालने को लेकर तंज कसा है।

कंगना रनौत ने नाचन विधानसभा क्षेत्र के जैदेवी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह पर जमकर हमला बोला। कंगना ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह से मंत्रालय तो सही ढंग से संभल नहीं रहा है, चले हैं सांसद बनने।

कंगना ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह के परिवार के पास छह बार सीएम की कुर्सी और आठ बार एमपी की कुर्सी रही।विक्रमादित्य सिंह खुद दूसरी बार के विधायक हैं और प्रेदश सरकार के PWD मंत्री हैं। मगर फिर भी परिवार को कुर्सी की भूख नहीं मिट रही है।

कंगना ने तंज कसते हुए कहा कि जितनी मेरी उम्र नहीं हुई है, उससे ज्यादा तो इस परिवार ने कुर्सी पर राज किया है। उन्होंने कहा कि देश में गांधी परिवार और प्रदेश में वीरभद्र परिवार इससे बाहर दूसरों को मौका ही नहीं दिया जा रहा है। इस परिवारवाद की दीमक ने हमारे देश को खोखला कर दिया है।

कंगना ने कहा कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मुझे मुंबई से आई कोई चीज कहती हैं। आज कल उनकी खुद की बेटी चुनाव प्रचार कर रही है। क्या वो भी एक चीज है और उसे भी देखने के लिए लोग आ रहे हैं। कंगना ने कहा कि आज प्रतिभा सिंह को महसूस हो रहा होगा कि किसी की बेटी का अपमान करना क्या होता है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top