न्यूज अपडेट्स
मंडी। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कंगना रनौत को अनगाइडिड मिसाइल बताया है। यहां पत्रकार वार्ता में अग्निहोत्री ने कहा कि कंगना ऐसी अनगाइडिड मिसाइल है, जो कहीं भी जा सकती है।
कंगना को न तो मुद्दों की समझ है और न वह इसकी समझ रखना चाहती हैं। कांग्रेस का प्रचार बेहतरीन ढंग से चल रहा है और जनता का शानदार रिस्पांस भी मिल रहा है।
अग्निहोत्री ने कहा कि स्व. वीरभद्र सिंह मंडी संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस की एक ऐसी छुपी हुई ताकत है, जिसका लाभ मिलना अभी से शुरू हो गया है।
उनका जनता के साथ अलग रिश्ता रहा है और उस रिश्ते को कभी भुलाया नहीं जा सकता। भाजपा को समझ भी नहीं आएगा कि उनके साथ क्या हो गया। यहां प्रचार के लिए चाहे जो मर्जी आ जाए, लेकिन जीत कांग्रेस की ही होगी।