न्यूज अपडेट्स
16 महीने के कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में उद्योगों का प्रदेश से पलायन हो गया है, जिससे इनमें काम करने वाले युवा बेरोजगार हो गए हैं।
सरकार ने प्रदेश में ऐसा माहौल खड़ा कर दिया, जिससे कोई उद्योगपति उद्योग लगाने को तैयार नहीं है और जो उद्योग चल रहे हैं, वो भी छोड़ कर जा रहे हैं। यह आरोप पूर्व उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने शिमला में लगाए।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचाल में बल्क ड्रग पार्क और मेडिकल डिवाइस पार्क जैसी बड़ी सौगातें दी, लेकिन सुक्खू सरकार ने उन्हें ठंडे बस्ते में डाल दिया है। वर्तमान सरकार की उद्योग नीति सही नहीं है, जिसके कारण हिमाचल से उद्योगों का पलायन हुआ है।
भाजपा की महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का गला घोंटने का काम इस सरकार ने किया है। प्रदेश में डर, माफियाराज व गुंडागर्दी का माहौल है।