न्यूज अपडेट्स
ज्वाली : पुलिस थाना ज्वाली की कोटला पुलिस चौकी के अधीन 32 मील रानीताल सड़क मार्ग पर पुलिस ने एक कार से 12 किलोग्राम चरस की बड़ी खेप पकड़ी है। कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस ने 32 मील-रानीताल सड़क मार्ग पर डोल-दुराना के समीप पुल के पास नाकाबंदी की हुई थी।
इसी दौरान जब एक कार को तलाशी के लिए रोका गया और उसकी तलाशी ली गई तो उसमें से 12 किलो 156 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने कार चालक रमेश कुमार निवासी मंडी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार व चरस को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। नशे की यह खेप कहां से लाई गई है और किसको सप्लाई की जानी थी, इसका पता लगाया जाएगा।