न्यूज अपडेट्स
पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का कहना है जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सीएम की कुर्सी के लिए हॉली लॉज का प्रस्ताव रखा गया था तो उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सबसे पहले उसका विरोध किया था।
आज वो न तो हॉली लॉज के साथ हैं और न ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ। यह बात जयराम ठाकुर ने आज नाचन विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले जैदेवी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही।
जयराम ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री की भूमिका के बारे में प्रदेश का बच्चा-बच्चा जानता है। अगर आज यह बातें निकली हैं तो फिर पूरी तरह खुलकर सामने आनी चाहिए। आज अग्निहोत्री सीएम सुक्खू के कुर्सी से हटने का इंतजार कर रहे हैं।