न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर। सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर को एक बार फिर से हमले का भय बना हुआ है। 26 मई को दोपहर के समय कुछ गुंडे बंबर ठाकुर के घर में घुसे, लेकिन वह उस दौरान घर में नहीं थे।
बंबर ने कहा कि वह 26 मई को चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए घर से बाहर थे और घर पर बच्चे और पत्नी थी।
उन्हें फोन के माध्यम से पता चला कि घर में कुछ गुंडे घुस गए है। उन्होंने तुरंत प्रभाव से इस संबंधी पुलिस को शिकायत दी। बंबर ठाकुर ने आरोप लगाए हैं कि यह वहीं भाजपा के गुंडे हैं, जिन्होंने कुछ समय पहले मुझ पर जानलेवा हमला किया था। इस घटना के बाद उनको और उनके परिवार को खतरा बना हुआ है।
उन्होंने कहा है कि अगर उन पर फिर से हमला होता है तो उसका सीधे तौर पर सदर विधायक त्रिलोक जम्वाल जिम्मेदार होगा। उन्होंने पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन से भी मांग की है कि इस घटना की जांच की जानी चाहिए।