बिलासपुर। हिमाचल में चिट्टा सप्लाई करने वाले मुख्य सरगना को बिलासपुर पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी की पहचान साजन प्रीत उर्फ आकाश (20) निवासी सिटी खन्ना, जिला लुधियाना पंजाब के रूप में हुई है।
उक्त आरोपी को गिरफ्तारी बीते दिन यहां 22:76 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़े गए पंजाब के 2 युवकों अर्शदीप व हरनाम से पूछताछ के आधार पर हुई है।
एएसपी शिव चौधरी ने बताया कि उक्त आरोपी ने चंडीगढ़ के नजदीक बलोंगी में अपना अड्डा बना रखा था, जिससे यह दोनों युवक चिट्टे की इस खेप को लेकर आए थे और यहां किसी व्यक्ति को इसकी सप्लाई दी जानी थी।
पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की तो उन्होंने मुख्य सरगना के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। एएसपी ने कहा कि बिलासपुर पुलिस लगातार नशा माफिया पर शिकंजा कस रही है और यह लगातार जारी रहेगा।