बिलासपुर: प्रशासन ने खरीदें 5 ड्रोन, निगरानी के लिए कारगर होगें ड्रोन: DC आबिद हुसैन

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जिला में आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य तथा यातायात सुविधा की निगरानी एवं देखरेख के लिए उच्च गुणवत्ता युक्त पांच ड्रोन की खरीद की गई है।

उच्च तकनीक के नाइट व डे विजन कैमरा तथा पब्लिक एड्रेस सिस्टम की सुविधा भी ड्रोन में उपलब्ध है। यह एकमुश्त 50 मिनट तक उड़ने की क्षमता रखता है। जिला में अन्य विभागों से संबंधित गतिविधियों पर भी नजर रखने के लिए इसका प्रयोग किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि इस ड्रोन का सफलता पूर्वक उडान परीक्षण एवं निरीक्षण किया गया। उल्लेखनीय है कि इनके माध्यम से आपदा के दौरान विभिन्न क्षेत्रो की निगरानी, स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत सैंपल एकत्रीकरण व अन्य गतिविधियों के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में यातायात को सुचारू व सामान्य बनाने के लिए अत्याधिक सुविधा मिलेगी।

उन्होंने बताया कि मतदान के दिन विशेष रूप से इस ड्रोन के माध्यम से संवेदनशील मतदान केन्द्रों की निगरानी तथा अन्य मतदान केन्द्रों पर व्यवस्थाओं के प्रबन्ध व यातायात  के सुचारू संचालन  के लिए भी इनका इस्तेमाल किया जाएगा। यह ड्रोन डिस्ट्रिक मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट के अन्तर्गत टैक ईगल इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड गुडगांव से खरीदे गए है।  

ड्रोन की प्रथम निरीक्षण जांच के दौरान पुलिस अधिक्षक बिलासपुर विवेक चाहल, निदेशक मत्स्य विभाग विवेक चंदेल, तथा टैक ईगल कम्पनी के प्रतिनिधि गौरव आसौदानी व उनकी तकनीकी टीम के सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top