न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर। कोठीपुरा में संदिग्ध हालत में एक नर कंकाल मिला है। सूचना मिलते ही बिलासपुर पुलिस मौके पर पहुंची और नर कंकाल को कब्जे में लेकर आईजीएमसी शिमला पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार कोठीपुरा में नाले के किनारे जब स्थानीय महिलाएं घास काटने के लिए गई तो उन्हें नाले में किसी का शव दिखाई दिया।
उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय लोगों व पुलिस प्रशासन को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नाले में पड़े शव को देखा तो पता चला कि यह नर कंकाल है।
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी शिव चौधरी ने कहा कि अभी तक किसी की भी गुमशुदगी की रिपोर्ट किसी भी थाने में नहीं आई है। नर कंकाल को देखकर प्रतीत होता है कि यह किसी प्रवासी मजदूर का है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले की गहनता से छानबीन की जाएगी।