न्यूज अपडेट्स
चंबा। हिमाचल प्रदेश का चंबा जिला जहां बीते रोज ही एक 9वीं कक्षा की छात्रा के साथ दो युवकों द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया था। वहीं अब एक ऐसा ही मामला चंबा जिला के मेडिकल कॉलेज से सामने आया है। यहां एक रात्रि ड्यूटी कर रही महिला चिकित्सक के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। महिला चिकित्सक ने मामले की शिकायत मेडिकल कॉलेज प्रबंधन और पुलिस थाना में की है।
मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज चंबा में इंटर्नशिप कर रही एक महिला चिकित्सक के साथ बीती रात को एक युवक ने छेड़छाड़ की है। महिला चिकित्सक के विरोध करने पर आरोपी युवक ने चिकित्सक के साथ अभद्र व्यवहार किया। आरोपी युवक यहां एक मरीज के साथ आया हुआ था। महिला चिकित्सक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। इंटर्नशिप कर रही महिला डॉक्टर ने बताया कि वह उस समय फोन पर बात कर रही थी। इस दौरान तीमारदार युवक ने उसके साथ छेड़खानी और अभद्र व्यवहार किया।
पीड़ित महिला चिकित्सक ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन और अपने वरिष्ठ अधिकारियों को बताया कि वह बीती रात करीब 12:30 बजे तीसरी मंजिल की गेलरी में फोन पर बात कर रही थी। इसी बीच वहां बाहर से आ रहे मरीज के तीमारदार युवक ने उसे गलत तरीके से छुआ और उसके साथ छेड़खानी करने लगा।
पीड़िता ने बताया कि जब उसने युवक का विरोध किया तो युवक उसके साथ अभद्र व्यवहार करने लगा। इसके बाद मामला पुलिस में पहुंचा तो पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर तीमारदार युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए मेडकिल कॉलेज प्रबंधन ने यौन उत्पीड़न निवारण समिति गठित कर रिपोर्ट देने के निर्देश जारी किए हैं। रिपोर्ट मिलने के बाद कॉलेज प्रबंधन द्वारा आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला डॉक्टर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।