Snowpoint: HRTC ने शुरू की रोहतांग के लिए इलेक्ट्रिक बस, यात्री ऑनलाइन कर सकते है अपनी सीट बुक

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
कुल्लू, 23 अप्रैल: मनाली में घूमने आ रहे पर्यटकों के लिए राहत भरी खबर है। एचआरटीसी ने मनाली से शिशु के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की है। फिलहाल एचआरटीसी 2 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन कर रहा है। 

यह दोनों एचआरटीसी की इलेक्ट्रिक बसें सुबह 10:15 AM और दूसरी बस सेवा 10: 30 AM पर मनाली बस अड्डे से अपने गंतव्य के लिए निकलेंगी। एचआरटीसी की इलेक्ट्रिक बस आपको शिशु, कोकसर, अटल टनल और रोहतांग घुमाएगी और वापिस लगभग शाम 5:30 बजे फिर से मनाली बस अड्डे में छोड़ देगी। इस बस में एक यात्री किराया मात्र 500 रुपए है। आपको बता दें यात्री ऑनलाइन एचआरटीसी की वेबसाइट पर जाकर खुद अपनी मनपसंद सीट को बुक कर सकते है। 
 
जानिए आप कैसे कर सकते है अपनी सीट बुक : पहले एचआरटीसी की वेबसाइट गूगल पर सर्च करें। उसके बाद BOOK Now के ऑप्शन को सिलेक्ट करें। उसके बाद Leaving From में मनाली लिखें और Destination में Snowpoint लिखें। 

उसके बाद यात्रा की तारीख को चुने और Search For Bus पर क्लिक करें। आपके सामने सुबह मनाली बस अड्डे से 10:15 AM और 10:30 AM पर चलने वाली दोनों बसें प्रदर्शित होगी। यात्री अपनी सुविधा के अनुसार अपनी सीट को सिलेक्ट करके बुक कर सकते है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top