मंडी: विक्रमदित्य सिंह का BJP प्रत्याशी कंगना पर तीखा हमला, इज्जत चाहिए तो दूसरों को भी इज्जत देना सीखें

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
हिमाचल के PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंडी लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी कंगना रनोट पर तीखा हमला बोला है। बुधवार को आयोजित पार्टी मीटिंग को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य ने कंगना को नसीहत देते हुए कहा कि, अगर इज्जत चाहिए तो दूसरों को भी इज्जत देना सीखो।

उन्होंने कहा कि, पूर्व में जिस तरह की शब्दावाली का कंगना इस्तेमाल करती रही है। उसका उन्हें भी जवाब देना होगा। ऐसा नहीं होना चाहिए कि आप दूसरा का चरित्र हनन करें और जब कोई आपके बारे में बोले तो, वह हिमाचल की महिला का अपमान हो जाता है।

विक्रमादित्य ने कहा कि, भाजपा हिमाचल में मायाजाल बुनने की कोशिश कर रही है और मायाजाल को भुनाने के लिए मायानगरी मुंबई से अभिनेत्री को बुलाया गया है। विक्रमादित्य ने कंगना को बड़ी बहन संबोधित करते हुए कहा कि, यदि कोई उन्हें अपशब्द कहेगा तो वह उसका खुलकर विरोध करेंगे। मगर कंगना को भी शब्दों की मर्यादा का ध्यान रखना होगा। यही हिमाचल की संस्कृति व सभ्यता है। जब कीचड़ उछलेगा, तो सब पर उछलेगा।

इससे पहले मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए चुनाव प्रभारी बनाए गए विक्रमादित्य सिंह की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव जीतने को रणनीति बनाई गई। विक्रमादित्य ने सभी पार्टी वर्कर को धरातल पर चुनाव में जुट जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमे चुनाव को गंभीरता से लड़ना है और अपना अहम पीछे रखकर आगे बढ़ना है।

लाहौल स्पीति जीतकर संकट टाला जाएगा: विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि, विपक्ष सरकार पर संकट संकट चिल्ला रहा है। कहा कि, सरकार को सेफ करने के लिए कांग्रेस को मात्र एक सीट की जरूरत है। उन्होंने दावा किया कि हम हर हाल में लाहौल स्पीति सीट जीतकर सरकार पर से संकट को टाल देंगे।

आपदा ने विपक्ष ने नहीं किया सहयोग: इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर हमला बोला और कहा कि, जब प्रदेश में आपदा आई तो विपक्ष ने सरकार का सहयोग नहीं किया। जयराम ठाकुर आपदा के दौरान विधानसभा के विशेष सत्र की मांग करते रहे। ऐसा किया होता तो पूरा सरकारी अमला राहत एवं बचाव कार्य के बजाय विधानसभा में जुट जाता। उन्होंने कहा कि जब विधानसभा का सत्र बुलाया गया तो विशेष पैकेज को लेकर विधानसभा में प्रस्ताव पास किया गया, विपक्ष ने इसका सहयोग नहीं किया। आज किस मुंह से BJP लोगों से वोट मांग रही है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top