कुल्लू, 18 अप्रैल : लोकसभा चुनावों को लेकर गठित उड़न दस्ता व पुलिस की टीम ने तीन अलग-अलग मामलों में अवैध शराब बरामद की है । पुलिस ने तीनों आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसमें 733 शराब और बियर की बोतलें बरामद की है।
जानकारी के अनुसार पहले मामले में लोकसभा चुनाव के उड़न दस्ता ने मनाली के क्लॉथ के पास एक कार (HP-02-1026) में नाकेबंदी के दौरान 12 बोतल रॉयल स्टैग, 12 बोतल बियर बरामद की। जिसमें पुलिस ने सूचित कुमार गुप्ता निवासी डुंगरी, डाकघर व तहसील मनाली ज़िला क़ुल्लू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
वही, दूसरे मामले में गुप्त सूचना के आधार पर भुंतर पुलिस ने जिया में एक स्टोर से 192 अंग्रेजी शराब, 262 बोतल देसी शराब व 228 बोतलें बीयर की बरामद की है। भुंतर थाना में राकेश निवासी जिया के खिलाफ मामला दर्ज कर शराब की बोतलों को अपने कब्जे में ले लिया है।
तीसरे मामले में सैंज पुलिस की टीम ने देहुरी में 27 बोतलें बरामद की है। जिसको लेकर पुलिस ने गिरधारी लाल निवासी देहुरी डाकघर बनोगी, तहसील सैंज ज़िला कुल्लू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।