न्यूज अपडेट्स
ऊना, अंब : उपमंडल अंब के धुसाड़ा में बीती रात एक कार व एचआरटीसी बस में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें कार चालक की मौत हो गई, जबकि बस में सवार कुछ लोगों को भी चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार वीरवार रात करीब 11:45 बजे 41 वर्षीय विनोद कुमार अपनी कार से ऊना से अंब की तरफ आ रहा था। धुसाड़ा में शराब के ठेके के पास उसकी कार की चंबा से हरिद्वार जा रही एचआरटीसी बस से जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर से कार चालक विनोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
आसपास के दुकानदारों ने विनोद को 108 एंबुलेंस के जरिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बस के कंडक्टर समेत कुछ सवारियों को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अन्य बस में उनके गंतव्य के लिए भेजा गया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और बस का अगला बंपर भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बस में 16 के करीब सवारियां सफर कर रही थी। पुलिस ने बस में सफर कर रहे चंबा के भटियाली निवासी निकेश कुमार के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएचओ अंब गौरव भारद्वाज ने मामले की पुष्टि की है।