न्यूज अपडेट्स
सुजानपुर से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर करारा हमला बोला है। राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री विधायकों के क्रशर लगाने को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं तो क्या लोकतंत्र में किसी विधायक को अपने जीवनयापन के लिए कोई कारोबार करने का अधिकार नहीं है।
क्या सिर्फ मुख्यमंत्री के परिवार को ही क्रशर लगाने और अवैध तरीके से माल सप्लाई करने का अधिकार मिला हुआ है। राणा ने कहा कि जब आपदा आई तो आपने विभिन्न जिलों में माईनिंग बंद कर दी, लेकिन अपने परिवारजनों के लिए अवैध माइनिंग खोल कर रखी।
उन्होंने कहा कि 14 महीने तक विधायकों को जलील करने और सुजानपुर की जनता से भेदभाव करने वाले मुख्यमंत्री को अब वोट लेने की खातिर इस हलके की याद आई है।