न्यूज अपडेट्स
घुमारवीं : पुलिस थाना भराड़ी के समीप एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा घायल को भराड़ी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे हमीरपुर रेफर किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार अंशुल निवासी गांव मिहाडा, तहसील घुमारवीं कार में भराड़ी से दधोल की तरफ जा रहा था। इस दौरान जैसे ही वह भराड़ी थाना के नजदीक पहुंचा तो उसकी कार अनियंत्रित हो गई।
कार सड़क से करीब 10 फीट नीचे घरों के एक तरफ जा गिरी। हादसे के तुरंत बाद भराड़ी पुलिस टीम व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे।
उन्होंने कार चालक को निकाल कर भराड़ी अस्पताल पहुंचाया। घायल कार चालक को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं हादसे की जगह पर मकान मालिक कैलाश ने बताया कि उनके मकान की रेलिंग तोड़ते हुए कार नीचे गिरी है, जिससे उनके मकान का भी नुकसान हुआ है। भराड़ी थाना प्रभारी देवानद ने बताया कि घायल का उपचार चल रहा है। हादसे की जांच की जा रही है।