न्यूज अपडेट्स
घुमारवीं में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब एक संगठन ने निजी गेस्ट हाउस में एक महिला और युवक को एक कमरे में पकड़ा। संगठन के पदाधिकारियों ने दोनों को कमरे से बाहर निकाला, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हुई। इस दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों का शांत करवाया।
बताया जा रहा है कि युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, जो घुमारवीं के नजदीक दुकान में काम करता है। संगठन के पदाधिकारी ने आरोप लगाया कि यह व्यक्ति आए दिन अलग-अलग महिलाओं को यहां के अलग-अलग गेस्ट हाउस और होटलों में पहुंचता है। इससे गावं, कस्बों का माहौल खराब हो रहा है।
शुक्रवार को व्यक्ति स्थानीय महिला के साथ गेट हाउस में पहुंचा। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने संगठन के लोगों को सूचना दी और संगठन के लोगों ने मौके पर पहुंच गए। जहां पर रजिस्टर में नाम न दर्ज करने को लेकर पहले बहस बाजी शुरू हुई। बाद में बात मारपीट तक पहुंची। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि जब हंगामा हुआ उसके बाद गेस्ट हाउस के रजिस्टर पर युवक का नाम दर्ज हुआ।
घुमारवीं के निजी गेस्ट हाउस हाथापाई की सुचना मिलते ही पुलिस मौक पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत करवाया। घटना की जांच की जा रही है, जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।