बिलासपुर : बस हादसे में घायल यात्रियों का हाल जानने एम्स पहुंचे कांग्रेस प्रवक्ता, सरकार की तरफ से फौरी राहत जारी

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर, 28 अप्रैल (अनिल) : हमीरपुर संसदीय क्षेत्र कांग्रेस के  वरिष्ठ प्रवक्ता व HRTC स्टेट परचेज कमेटी के गैर सरकारी सदस्य संदीप सांख्यान ने शिमला से जंगलबैरी जा रही बस की घ्याना पुल के पास हुई दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है और उन्होंने एम्स जाकर सभी घायलों का कुशलक्षेम जाना।

इस मौके पर उनके साथ एचआरटीसी बिलासपुर डिपो के ड़ी. ड़ी एम विवेक लखनपाल, डी एम अवतार सिंह, जे टी ओ रोहित, कुशल कुमार, मनीष कुमार, इंस्पेक्टर लेखराज, फिरोज खान व अन्य एच आर टी सी के अधिकारी मौजूद रहे। 

संदीप सांख्यान ने इस घटना पर गहरा दुःख जताया है और उन्होंने कहा सभी 8 घायल यात्रियों सहित ड्राइवर और कंडक्टर खतरे से बाहर है। 

संदीप सांख्यान ने सभी घायल यात्रियों के लिए गहरी संवेदनाएं जताई है और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने बताया सभी घायल यात्रियों को सरकार की तरफ से पांच हज़ार फौरी राहत के तौर पर जारी कर दिया गया है।   

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top