न्यूज अपडेट्स
आदर्श आचार संहिता में चुनाव आयोग की हिदायतों के मुताबिक आबकारी विभाग ने शराब के अवैध कारोबार पर लगाम लगानी शुरू कर दी है।
पंजाब सीमा पर स्थित दबट जंगल में हिमाचल और पंजाब के आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया और 8 घंटे चले ऑपरेशन के दौरान 18 हजार लीटर लाहन (कच्ची शराब) नष्ट की गई। दबट का जंगल दो राज्यों के बीच में है और इस जंगल में दोनों राज्यों के लोग भट्टियां लगाकर अवैध शराब तैयार करते हैं।
आबकारी एवं कराधान विभाग बिलासपुर की जिला आयुक्त शिल्पा कपिल ने बताया कि गुप्त सूचना पर पंजाब और हिमाचल की आबकारी विभाग की टीमों ने दबट जंगल में ऑपरेशन चलाया।
इस दौरान 10 भट्टियों पर कार्रवाई की गई, जिसमें भारी मात्रा में लाहन से भरे ड्रम बरामद किए, जिन्हें मौके पर ही नष्ट किया गया।