न्यूज अपडेट्स
मंडी,22 अप्रैल: सरकाघाट थाना पुलिस की टीम ने एचआरटीसी की वाल्वो बस के ड्राइवर को 8 किलो 234 ग्राम भुक्की (पॉपी स्ट्रा) के साथ गिरफ्तार किया है। ड्राइवर की पहचान 45 वर्षीय मनोज कुमार के रूप में हुई है, जोकि सरकाघाट क्षेत्र के ही रोपड़ी गांव का रहने वाला है।
मिली जानकारी के अनुसार यह ड्राइवर एचआरटीसी की सरकाघाट-दिल्ली वॉल्वो बस को चलाता था और काफी समय से इसी रूट पर चल रहा था।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यह ड्राइवर दिल्ली से नशे की खेप यहां लाकर बेच रहा है। इसी आधार पर पुलिस काफी दिनों से इसके पीछे लगी हुई थी।
पुलिस ने ऐसी ही एक गुप्त सूचना के आधार पर फतेहपुर में नाकाबंदी की हुई थी। जैसे ही यह बस यहां पहुंची तो इसे चैकिंग के लिए रोका गया। पुलिस ने तलाशी के दौरान बस के फर्स्ट एड बॉक्स से 8 किलो 234 ग्राम भुक्की बरामद की।