न्यूज अपडेट्स
पालमपुर में अभी दराट कांड की आग ठंडी भी नहीं हुई थी कि अब एक और दराट कांड से पालमपुर सिहर उठा है। यहां मैंहजा में एक परिवार पर दराट से हमला हुआ है।
यहां जमीनी विवाद के चलते एक परिवार को लहूलुहान किया गया है। सभी का उपचार स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
हमले में घायल मदन भाटिया का कहना है कि जमीन का केस जीतने पर विरोधी पार्टी, जो कि केस हार गई है, उसने उन पर और उनके परिवार पर दराट से हमला कर लहूलुहान किया है। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह आरोपी पिता-पुत्र आए और उनकी पत्नी व पिता पर दराट से हमला कर दिया।
मदन भाटिया ने बताया कि बात यहीं नहीं रुकी, जब वह अपने परिवार को छुड़ाने गया, तो आरोपी ने उस पर भी दराट से हमला कर दिया और फिर फरार हो गए। हमले में एक ही परिवार के चार लोग बुरी तरह से जख्मी हुए है। बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।