न्यूज अपडेट्स
सिरमौर जिले के उपमंडल राजगढ़ में शुक्रवार शाम उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया, जब हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस का अगला टायर सड़क से बाहर निकल गया और बस खाई की तरफ हवा में लटक गई।
गनीमत यह रही कि बस सड़क से नीचे खाई में नहीं लुढ़की और चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार शाम के वक्त निगम की बस (एचपी 64-7107) राजगढ़ से ठारू जा रही थी।बस में सवार यात्रियों के अनुसार इसी बीच हाब्बन-चंदोल मार्ग पर स्टार नामक स्थान पर वाहन को पास देते समय बस का अगला टायर सड़क से बाहर जा धंसा और यह बस खाई की तरफ हवा में लटक गई।
लोगों से मिली जानकारी के अनुसार घटना वाली जगह पर सड़क किनारे पत्थरों का कच्चा डंगा था। जैसे ही बस चालक ने अन्य वाहन को पास दिया तो वैसे ही यह डंगा धंस गया और बस का अगला टायर सड़क से बाहर निकल गया।
चालक ने तुरंत ब्रेक लगाकर बस पर काबू पाया। चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। इस दौरान बस में 30 से 35 सवारियां थीं, जिन्हें किसी भी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है।