न्यूज अपडेट्स
शिमला, 04 मार्च : शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में हुई भारी बर्फबारी से परिवहन व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है। वहीं सड़कों पर सफर करना जानलेवा हो गया है। रविवार को रोहड़ू उपमण्डल के टिक्कर इलाके में जमी बर्फ के कारण एचआरटीसी (HRTC) बस खाई में गिरने से बच गई। बस में चालक व परिचालक ही मौजूद थे। यह हादसा पौने 11 बजे के करीब पेश आया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रोहड़ू डिपो की बस (HP10A -6794) पुजारली से रोहड़ू की तरफ जा रही थी। इस दौरान तहसील टिक्कर के खलावन नाला के पास बर्फ से फिसल कर बस सड़क से बाहर की ओर लटक गई।
बस में चालक व परिचालक के अतिरिक्त कोई भी अन्य सवारी नहीं बैठी थी। हादसे में बस के आगे के शीशे टूट गए। हालांकि चालक व परिचालक पूरी तरह सुरक्षित है। एचआरटीसी ने क्रेन के जरिये बस को निकाला।
रोहड़ू के डीएसपी ने बताया कि बर्फ पर फिसलने से हादसा हुआ है। बस के चालक और परिचालक चोटिल नहीं हुए हैं। बता दें कि अप्पर शिमला में बर्फ़बारी से 149 सड़कें बंद हैं। रोहड़ू उपमंडल में 74, जुब्बल उपमंडल में 28, रामपुर उपमंडल में 17, चौपाल उपमंडल में 13, कोटखाई में आठ और डोटरा क्वार में सात सड़कें बद पड़ी हैं।