हिमाचल : सुक्खू सरकार की कानूनी लड़ाई में पहली जीत, छह विधायकों और भाजपा को करारा झटका

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर, 18 मार्च:  हमीरपुर संसदीय क्षेत्र वरिष्ठ प्रवक्ता संदीप सांख्यान ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने कांग्रेस के जिन छः विधायकों को भाजपा सब्जबाग दिखा कर जगह-दर -जगह तीर्थ करवा रही थी और उनकी छह विधायकों और भाजपा को करारा झटका लगा है। 

संदीप सांख्यान ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम की बात करने वाली भाजपा को चाहिए कि इन छः विधायको को जिस तरह से केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल और हेलीकॉप्टर की सेवाएं प्रदान की है उसी कड़ी को आगे बढ़ाए और इनको उपचुनावों में अपनी मर्यादा पर कायम रहते हुए भाजपा के टिकट पर चुनाव भी लड़वाए, तब भाजपा को पता चलेगा कि जनभावनाओं के खिलवाड़ करके क्या परिणाम मिलता है। संदीप सांख्यान ने कहा कि भाजपा को समझना चाहिए कि जनभावनाएं ही राजनीति की बुनियाद होती है। 

उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में स्थिर सरकारों को गिरना भाजपा की परिणीति बन चुका था और उनका खामियाजा अब भाजपा को हिमाचल प्रदेश के आमचुनावो और उप चुनावों में भुगतना पड़ेगा। संदीप सांख्यान ने कहा कि जब तक सर्वोच्च न्यायलय का फैसला पूर्ण रूप से आएगा तब तक उप चुनाव भी हो चुका होगा और ऐसे में प्रदेश में भाजपा ऐसी स्थिति में खड़ी हो गई है जिसके आगे कुआँ है और पीछे खाई है। 

भाजपा यदि इन छह विधानसभा से विधायकों को भाजपा का टिकट देती है तो वहां पर भाजपा के कार्यकर्ता और स्थानीय नेता बागी हो जाएंगे और यदि इन छः विधायको को भाजपा टिकट नहीं देती है तो तय है कि भाजपा कहती कुछ और हैं और करती कुछ और हैं, यह भी तय हो गया कि भाजपा कांग्रेस को कूटनीतिक मात देने की फिराक में खुद ही कटघरे में खड़ी हो चुकी है। अब न तो भाजपा के पास कोई विकल्प बचे हैं और ही इन छः विधायको के पास कोई विकल्प बचे हैं और यह प्रकरण आम चुनावों से पहले सुक्खु और कांग्रेस सरकार की पहली जीत अंकित हो चुकी है। संदीप सांख्यान ने भाजपा को नसीहत देते हुए कहा कि नियति भी छल-बल और बाहुबल की राजनीति को पसंद नहीं करती है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top