न्यूज अपडेट्स
हिमाचल प्रदेश में कुछ बागी और इंडिपेंडेंट MLA के घरों पर भी अब CRPF का पहरा लगा दिया गया है। विधायक पहले ही सीआरपीएफ के पहरे में है। अब इनके घरों पर भी सिक्योरिटी कवर लगाने की सूचना है।
बताया जा रहा है कि हमीरपुर में निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा, गगरेट में कांग्रेस के बागी चैतन्य शर्मा, कुटलेहड़ देवेंद्र कुमार भुट्टो, सुजानपुर से राजेंद्र राणा और नालागढ़ से निर्दलीय केएल ठाकुर के घर पर सीआरपीएफ के जवान तैनात कर दिए है। अन्य बागी विधायकों के घर पर भी जल्द CRPF तैनात की जा सकती है।
सूचना के अनुसार, इन विधायकों के घर पर छह-छह सीआरपीएफ जवान तैनात किए गए है। तीन शिफ्ट में दो-दो जवान हर वक्त पहरा देंगे। प्रदेश के इतिहास में यह अभूतपूर्व घटना है। देवभूमि व शांत प्रदेश हिमाचल में पहले ऐसा कभी नहीं हुआ।
सिक्योरिटी को लेकर सवाल: अब सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इन विधायकों के घर पर सिक्योरिटी कवर क्यों लगाया गया है। क्या ये विधायक BJP जॉइन करने वाले है। बागी व निर्दलीय विधायक 17 दिन से सीआरपीएफ के पहरे में है। अब इनके घरों पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है।
बागी विधायक गुड़गांव में: कांग्रेस के छह बागी और तीन निर्दलीय विधायक पिछले कल ही ऋषिकेश से गुड़गांव शिफ्ट हुए हैं। इसलिए सियासी गलियारों में इस बात को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है कि क्या ये लोग BJP जॉइन करने वाले है।
कल शिमला में पेश होंगे आशीष और राकेश शर्मा: गगरेट से विधायक चैतन्य शर्मा के पिता राकेश शर्मा और निर्दलीय आशीष बुटेल को कल शिमला के बालूगंज थाना में पेश होना है। संभव है कि दोनों कल सीआरपीएफ के पहरे ही पुलिस के समक्ष पेश होंगे। हिमाचल हाईकोर्ट ने चार दिन पहले इन्हें इसी शर्त पर जमानत दी थी कि ये लोग शुक्रवार को पुलिस जांच में सहयोग करेंगे।