न्यूज अपडेट्स
हिमाचल में इस्तीफा देने वाले 3 निर्दलीय विधायकों को विधानसभा स्पीकर ने नोटिस निकाला है। विधायक होशियार सिंह, आशीष शर्मा और केएल ठाकुर को लेकर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शिकायत की थी।
जिसमें कहा कि इन्हें जनता ने 5 साल के लिए चुना था तो ये 15 महीने में ही रिजाइन क्यों कर रहे हैं। इन्होंने भाजपा के दबाव में इस्तीफे दिए। इस्तीफा देने से पहले इन्हें हेलिकॉप्टर से दिल्ली से शिमला लाया गया और इस दौरान इनके साथ भाजपा नेता मौजूद रहे। इसलिए इसकी जांच होनी चाहिए।
कांग्रेस सरकार के मंत्रियों के इसी आरोप पर विधानसभा स्पीकर कुलदीप पठानिया ने तीनों से इस्तीफे की वजह पूछी है। वहीं अभी तक इनके इस्तीफे स्वीकार नहीं किए गए हैं।
जवाब मिलने के बाद होगा फैसला, तब तक उपचुनाव संभव नहीं: कांग्रेस सरकार के दो मंत्रियों की शिकायत पर स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने हमीरपुर के इंडिपेंडेंट MLA आशीष शर्मा, देहरा के होशियार सिंह और नालागढ़ के विधायक केएल ठाकुर को नोटिस देकर 10 दिन के भीतर जवाब देने को कहा है। कांग्रेस ने इनके इस्तीफे के पीछे छिपे कारणों की जांच करने की मांग की है।
स्पीकर ने अभी तक इनके इस्तीफे को स्वीकार भी नहीं किया। ऐसे में निर्दलीय विधायकों का जवाब आने के बाद ही स्पीकर इनके इस्तीफे को लेकर अंतिम निर्णय ले सकते हैं। ऐसे में जब तक इनका इस्तीफा स्वीकार नहीं होता, तब तक उप चुनाव संभव नहीं है।