न्यूज अपडेट्स
हमीरपुर, 09 मार्च: हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस प्रवक्ता संदीप सांख्यान ने केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग ठाकुर पर झूठी घोषणाएं लगाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में माननीय अनुराग ठाकुर ने सैकड़ों ऐसी घोषणाएं की है जो अभी तक धरातल तक नहीं पहुंच पाई है। चार बार के सांसद अनुराग ठाकुर हर बार चुनावों के समय जनता को बड़े बड़े सपने दिखाते हैं और फिर छपन हो जाते हैं।
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता पिछले कई वर्षों इनके इन्ही झांसों का शिकार हुई है। संदीप सांख्यान ने बताया कि ऐसा ही एक वाक्य में माननीय अनुराग ठाकुर जी ने साल 2019 में भी एक शिगूफा दिया था, उन्होंने दौलतपुर- गगरेट-स्लोह-हरोली जैजों संतोषगढ सड़क मार्ग के लिए डबल लेन करने के लिए हाई लेवल की मीटिंग बुलवाई थी उसमें सुपरिटेंडेंट इंजीनियर, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, एनटीपीसी से सेवानिवृत्त इंजीनियर विपिन सिंह मनकोटिया व सुपरिटेंडेंट इंजीनियर राष्ट्रीय सड़क प्राधिकरण मौजूद थे और एक सर्वे की टीम दिल्ली के बहादुरगढ़ से आई थी। उसके बाद उसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी केंद्र सरकार के भूतल परिवहन मंत्रालय को गई थी, लेकिन पूरे चार वर्ष बीत जाने के बाद भी वह इस सड़क योजना की फाइल वहीं धूल फांक रही है।
चुनाव जीतने के बाद न अनुराग ठाकुर जी ने उसकी कोई सुध ली और न ही भूतल परिवहन मंत्रालय ने कोई कार्यवाही की। अब फिर चुनाव आ गए उसी तरह फिर अनुराग ठाकुर जी हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लोगों को गडकरी जी को ला कर मूर्ख बनाने का काम कर रहे हैं। इसके अलावा साल 2018 में इन्होंने प्रदेश में 59 नेशलन हाइवे बनाने का आश्वासन भी दिया था लेकिन अभी उन हाईवों का प्राथमिक सर्वे तक करवाने में नाकाम रहे और न ही कोई डीपीआर बनवा पाए हैं।
अनुराग ठाकुर को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता को जबाब देना चाहिए। अब जब लोकसभा के चुनाव आ गए हैं माननीय सांसद व केंद्रीय मंत्री महोदय फिर ले इस संसदीय क्षेत्र की जनता को कुछ नई योजनाओं के झूठे शिगूफे छोड़ने में लग गए हैं।