न्यूज अपडेट्स
कुल्लू,10 मार्च : जनपद में युवक द्वारा युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।पीड़ित युवती ने महिला थाना में युवक के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार युवती कुछ समय से गांधीनगर में किराए के कमरे में रहती है। हालांकि युवती मनाली की रहने वाली है और युवक भी मनाली का ही रहने वाला है। युवती का युवक से प्रेम प्रसंग था। युवती का आरोप है कि युवक ने उसे शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया। जिसके चलते बीते साल वह गर्भवती भी हो गई थी, लेकिन आरोपी युवक ने उसे कोई दवाई दी और उसका गर्भपात करवाया।
पीड़िता ने बताया कि अब वह शादी करने की बात से पलट गया है। युवती ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक किसी और लड़की के साथ शादी करने की फिराक में है और उससे शादी करने को इंकार कर रहा है। युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी बात कही है।
एसपी कुल्लू डॉ कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर युवक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।