चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर गैस सिलेंडरों से लदा ट्रक पलटा, बाल बाल बचा चालक

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
मंडी, 03 फरवरी: चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर हादसों का दौर लगातार जारी है ताजा मामले में शनिवार सुबह बल्ह पुलिस थाना के तहत होटल वैली व्यू के समीप गैस से लदा अनियंत्रित ट्रक हाइवे पर पलट गया और चारों ओर गैस सिलेंडर बिखर गए। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति पैदा हो गई लेकिन राहत की बात है कि इस हादसे में ट्रक चालक को कोई चोट नहीं आई। 

वही सुचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। ट्रक कहां से कहां जा रहा था इसको लेकर अभी तक जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है। 

वही, एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सर्दी के मौसम में हाईवे पर धुंध पड़ने का ज्यादा खतरा रहता है. धुंध को ध्यान में रखते हुए वाहन चालक कम गति से सफर करें। ताकि इस तरह के हादसे पेश न आए।

बता दे कि मंडी जिला में नेशनल हाईवे पर लगातार हादसे पेश आ रहे है पिछले कल भी सुंदरनगर के जड़ोल में एक वोल्वो बस ट्रक के पीछे जा टकराई और हादसे में वोल्वो बस चालक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 5 से 6 सवारियां भी घायल हुई थी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top