न्यूज अपडेट्स
शिमला, 03 फरवरी: नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदेश एसएमसी शिक्षक संघ का शिमला के सीटीओ चौक पर चल रहा क्रमिक अनशन शनिवार को आठवें दिन भी जारी रहा। अनशन पर बैठे शिक्षक बाहर हो रही बारिश-बर्फबारी के बावजूद हवाघर में डटे हैं।
संघ के अध्यक्ष सुनील और प्रवक्ता निर्मल ठाकुर ने कहा कि बारह साल से एसएमसी शिक्षक अपने नियमित होने का इंतजार कर रहे हैं।
कुछ शिक्षक ऐसे भी हैं, जिनकी आयु 50 साल से अधिक भी हो चुकी है। बीस फीसदी से अधिक शिक्षक ऐसे हैं, जिनकी आने वाले कुछ ही सालों में सेवानिवृत्ति होने वाली है।
उन्होंने चेताया कि यदि सरकार ने उनको नियमित करने का जल्द फैसला न लिया तो एसएमसी शिक्षक आठ फरवरी से काम छोड़कर पेन डाउन आंदोलन शुरू करेंगे। वे प्रदेश के किसी भी स्कूल में शिक्षण कार्य नहीं करेंगे।