न्यूज अपडेट्स
शिमला, 27 फरवरी: हिमाचल प्रदेश में आज यानी मंगलवार को राज्यसभा की एक सीट के लिए वोटिंग हुई। लेकिन आज हुई इस वोटिंग ने हिमाचल की सुक्खू सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस के छह विधायकों सहित तीन निर्दलीय विधायकों ने भी क्रॉस वोटिंग की है। इन सभी 9 विधायकों को बीजेपी चंडीगढ़ के पंचकूला ले गई है। इसकी पुष्टि खुद सीएम सुक्खू ने कर दी है।
जयराम ने किया दावा, सुक्खू सरकार खो चुकी हे बहुमत
ऐसे में अगर बीजेपी के उम्मीदवार हर्ष महाजन इस सीट से जीत जाते हैं तो बीजेपी सुक्खू सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी यह दावा किया है कि सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार अपना बहुमत खो चुकी है और कांग्रेस के कई नेता उनके संपर्क में हैं। इतना ही नहीं बीजेपी के राज्यसभा प्रत्याशी हर्ष महाजन का भी यही कहना है कि कांग्रेस के कई विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है।
इन विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग: बताया जा रहा है कि क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस के विधायकों में धर्मशाला विधायक सुधीर शर्मा, सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा, बड़सर विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल, गगरेट के चैतन्य शर्मा, कुटलैहड़ से देविंदर भुट्टो और लाहुल स्पीति विधायक रवि ठाकुर शामिल हैं।
इसके अलावा तीन निर्दलीय विधायक नालागढ़ से केएल ठाकुर, देहरा से होशियार सिंह और हमीरपुर से आशीष शर्मा ने भी भाजपा उम्मीदवार को वोट डाला है और कांग्रेस के छह विधायकों सहित इन तीनों विधायकों को भी पंचकूला में रखा गया है।
बता दें कि प्रदेश में 68 विधायकों में कांग्रेस के 40, भाजपा के 24 और निर्दलीय 3 विधायक हैं। संख्या के हिसाब से सत्तारूढ़ दल कांग्रेस विपक्ष में बैठी भाजपा से बहुत आगे हैं। लेकिन क्रॉस वोटिंग और 9 विधायकों के चंडीगढ़ ले जाने की खबर ने पूरे हिमाचल में हलचल मचा दी है।