HRTC और DTC के बीच एमओयू साइन, राजघाट डिपो में पार्क होंगी बसें, सालाना 1 करोड़ रुपए की होगी बचत

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला, 21 फरवरी: हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें अब दिल्ली पथ परिवहन निगम के राजघाट डिपो में पार्क की जाएंगी। बसें पार्क करने को लेकर हिमाचल पथ परिवहन निगम एवं दिल्ली पथ परिवहन निगम के बीच बसों की पार्किंग के लिए एमओयू साइन किया है। हिमाचल पथ परिवहन निगम एवं दिल्ली पथ परिवहन निगम के बीच में दिल्ली जाने वाली बसों की पार्किंग के एमओयू के मुताबिक हिमाचल पथ परिवहन निगम की दिल्ली जाने वाली बसें अब दिल्ली पथ परिवहन निगम के राजघाट डिपो में पार्क की जाएंंगी।

हिमाचल पथ परिवहन निगम की लगभग 120 बसें रोजाना दिल्ली जाती है ये बसें पार्किंग के लिए दिल्ली बस अड्डे से लगभग 12 किलोमीटर दूर जगतपुर में चयनित दो निजी पार्किंग में खड़ी होती थी। इन पार्किंग का किराया लगभग साढ़े तीन लाख रुपए प्रतिमाह था और प्रत्येक बस को रोजाना 12 किलोमीटर की डेड माईलेज पड़ती थी। 

दिल्ली पथ परिवहन निगम से करार होने के बाद दिल्ली पथ परिवहन निगम को पार्किंग के लगभग छह लाख रुपए प्रतिमाह दिल्ली पथ परिवहन निगम को देने होंगे, लेकिन दिल्ली पथ परिवहन निगम का राजघाट डिपो बस अड्डे से केवल चार किलोमीटर की दूरी पर है, जिसके कारण प्रतिदिन लगभग सोलह किलोमीटर प्रति बस डेड माईलेज कम होगी। निजी पार्किग में बसें खड़ी करने पर हिमाचल पथ परिवहन निगम को किराया एवं डेड माइलेज का करीब कुल खर्चा प्रतिमाह बीस लाख रुपए आता है।

उधर, एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर का कहना है कि दिल्ली पथ परिवहन निगम से करार होने के बाद राजघाट पार्किंग में बसें खड़ी होने पर यह खर्चा किराया एवं डेड माइलेज का बारह लाख प्रतिमाह होगा। हिमाचल पथ परिवहन निगम को इससे प्रतिवर्ष लगभग एक करोड़ रुपए की बचत होगी। 

इस समझौते में हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालकों और परिचालकों के लिए दिल्ली पथ परिवहन निगम के डिपो में विश्राम के लिए कम लागत वाले आधुनिक विश्राम गृह भी बनाए जाएंगे। विश्राग गृह बनने से चालकों एवं परिचालकों के लिए शौचालय एवं सोने के लिए बिस्तर एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top