कुल्लू : युवाओं को नशे के दलदल से निकालने के लिए पुलिस चलाएगी विशेष अभियान, पर्यटन क्षेत्र में बढ़ाएंगे पुलिस की निगरानी : एसपी

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
कुल्लू, 07 फरवरी : जिला कुल्लू धार्मिक व पर्यटन के क्षेत्र में देश-विदेश में मशहूर है, लेकिन आए दिन यहां पर नशा तस्करी के मामले भी अधिक देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में अब कुल्लू पुलिस द्वारा विशेष मुहिम चलाई जाएगी और नशे की डिमांड ही सबसे पहले कम की जाएगी। 

ढालपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने कहा कि नशे की डिमांड को कम करने के लिए सबसे पहले अभिभावकों के साथ चर्चा की जाएगी, ताकि पुलिस व अभिभावकों के सहयोग से युवाओं को नशे के दलदल में डूबने से बचाया जा सके। ऐसे में जब युवा नशे का आदी नहीं होगा तो बाहरी राज्यों से नशे की तस्करी भी रुक जाएगी और नशे के काले कारोबार को रोकने में पुलिस को भी मदद मिलेगी। 

एसपी ने बताया कि जिला में पुलिस द्वारा नशा तस्करी को रोकने के लिए विशेष रूप से काम किया जा रहा है और पुलिस को इसमें सफलता भी मिल रही है। बाहरी राज्यों से सिंथेटिक ड्रग्स अन्य माध्यमों से जिला में पहुंच रही है और नशा तस्करी में युवा भी सबसे अधिक संलिप्त पाए जा रहे हैं। ऐसे में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए विशेष रूप से पुलिस द्वारा अभियान चलाया जाएगा और समाज में सभी वर्गों की जिम्मेदारी भी इसके साथ जोड़ी जाएगी। ताकि जिला को नशे के काले कारोबार से मुक्त किया जा सके। इसके अलावा पर्यटन के क्षेत्र में भी कुल्लू को आदर्श जिला बनाया जाएगा। 

पर्यटन क्षेत्र में पुलिस की निगरानी को बढ़ाया जाएगा और ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए भी सभी थाना प्रभारी के साथ बैठक की जाएगी। आने वाले समय में पर्यटन सीजन को देखते हुए पुलिस द्वारा विशेष प्लान तैयार किया जाएगा, ताकि बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक अच्छा संदेश लेकर अपने-अपने घरों की ओर लौट सके।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top