जयराम ठाकुर बोले - कांग्रेस सरकार बिना टारगेट के कर रही काम, 14 हजार करोड़ रूपए ऋण लिया

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
मंडी, 11 फरवरी : पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का कहना है कि सूबे की कांग्रेस सरकार बिना विकास के लक्ष्य के प्रदेश में काम कर रही है। सवा साल से अधिक समय कांग्रेस को सत्ता में हो गया है, लेकिन प्रदेश सरकार की एक भी ऐसी उपलब्धि नहीं है जिसका उद्घाटन-शिलान्यास कांग्रेस ने किया हो। यह तीखा जुबानी प्रहार उन्होंने आज जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान किया है। 

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में जब भाजपा की सरकार थी तो उन्होंने बिना गारंटी के प्रदेश में विकास करवाया था। कांग्रेस ने सत्ता में आते ही उनके कार्यकाल में खुले 1 हजार की करीब संस्थानों का बंद कर दिया है। जिससे जाहिर होता है कांग्रेस सरकार की मंशा प्रदेश में विकास करवाना नहीं है। प्रदेश सरकार के पास 14 माह के कार्यकाल में विकास ने नाम पर एक भी कार्य नहीं है, जिसका शिलान्यास और उद्घाटन कांग्रेस सरकार में हुआ हो।

वहीं नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज प्रदेश सरकार को पूरे 14 महीने का समय बीत गया है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने 14 हजार करोड़ रुपए का ऋण ले लिया है। लेकिन सवाल उठता है कि आखिर ये ऋण लग कहां रहा है। 

जहां आज हिमकेयर योजना के पैसे का भुगतान न होने से गरीब इलाज के लिए भटक रहे हैं तो वहीं लोगों को बिजली के संकट से भी जुझना पड़ रहा है। सड़कों का रखरखाब नहीं हो रहा है, अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं ठप्प पड़ी हैं, सभी विकास के कार्य बंद पड़े हैं। लेकिन बाबजूद इसके प्रदेश सरकार का ऋण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में लगता है कि प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली में कछ तो गड़बड़ है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top