न्यूज अपडेट्स
मंडी, 02 फरवरी: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर जड़ोल में दिल्ली से मनाली जा रही वॉल्वो बस कैंटर के पीछे टकरा गई, जिस कारण बस चालक की मौत हो गई, जबकी कुछ सवारियां भी घायल हुई हैं।
जानकारी के अनुसार दिल्ली से मनाली जा रही वॉल्वो बस आज सुबह सुंदरनगर के जड़ोल में पाइप से लदे कैंटर के पीछे जा टकराई। हादसे में बस चालक की मौत हो गई, जबकि बस सवार 5-6 सवारियों को भी गंभीर चोटें आई हैं।
हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर लगने के बाद कैंटर पैरापिट को क्रॉस करता हुआ हाइवे के दूसरी ओर जा पहुंचा और दीवार से टकरा गया। हादसे में घायल सवारियों को मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलते ही सुंदरनगर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान 52 वर्षीय रूप सिंह न्यू कॉलोनी गांधी नगर कुल्लू के रूप में हुई है।
डीएसपी हेडक्वार्टर देवराज ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है। हादसे के सही कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।