हिमाचल : बाइक सवार को टक्कर मारने वाली कार 100 किलोमीटर दूर बरामद, कार चालक फरार, मालिक से पूछताछ

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
मंडी, 20 फरवरी: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का दौर जारी है। कुछ सड़क हादसे ऐसे होते हैं जिसमें वाहन चालक दूसरे को टक्कर मार कर मौके से फरार हो जाते हैं। वहीं, मौके पर उपचार ना मिलने के कारण हादसे में घायल हुए व्यक्ति की मौत हो जाती है। बीते कल ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी से सामने आया था, जहां एक कार चालक बाइक सवार और राहगीर को टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया था। हालांकि, अब पुलिस को कार चालक की कार मिल गई है, लेकिन कार चालक अभी भी फरार है।

मौके से फरार हुआ था ड्राइवर: बता दें कि इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई थी और राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे उपचार के लिए जोनल अस्पताल मंडी में भर्ती करवाया गया है। हादसा रविवार देर शाम चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे पर जिला मंडी के पंडोह क्षेत्र में पेश आया था। हादसे के बाद से चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया था। 

कार को पुलिस ने किया बरामद: जिला मंडी पुलिस ने हिट एंड रन मामले में मनाली से कार को बरामद कर लिया है। हालांकि, कार का ड्राइवर अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस बड़ी मुस्तैदी से जुटी हुई है। 

बाइक सवार और राहगीर को मारी टक्कर: मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा के रहने वाले एक परिवार ने मनाली जाने को लेकर अपनी कार नंबर एचआर07एबी-1008 के लिए एक ड्राइवर हायर किया था। पंडोह के साथ लगते तीन पीपल गुरुद्वारे के पार पहुंचते ही कार ड्राइवर ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी और फिर कुछ आगे जाकर उसने कार को वहीं छोड़ दिया और फरार हो गया।

कार मालिक से पूछताछ जारी: वहीं, हादसे के बाद से फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उन्हें कार मनाली से बरामद हुई। इसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर जाकर कार को अपने कब्जे में लिया।पुलिस द्वारा कार के मालिक से पूछताछ की जा रही है और फरार ड्राइवर की भी तलाश की जा रही है।

फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस: मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि पंडोह हिट एंड रन मामले में कार को बरामद कर लिया गया है, लेकिन कार चालक अभी भी फरार है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने फरार चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304ए और एमवी एक्ट 187 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

घायल व्यक्ति मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर: बता दें कि हादसे में मृतक बाइक सवार की पहचान 20 वर्षीय पंकज पुत्र श्याम लाल निवासी छोल खंडैल नांडी के रूप में हुई है। जबकि, घायल व्यक्ति की पहचान विष्णु निवासी नेपाल के रूप में हुई है। घायल व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जोनल अस्पताल मंडी से मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया है। जबकि, मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top