न्यूज अपडेट्स
संगड़ाह (सिरमौर)। हिमाचल में बस चालकों की जल्दबाजी और एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ कई लोगों पर भारी पड़ जाती है। अकसर देखा गया है कि सवारियां भरने के चक्कर में निजी बस चालक एक दूसरे से आगे निकलने का प्रयास करते हैं और हादसों का शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के सिरमौर जिला में हुआ है। यहां दो बसों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई।
सिरमौर के संगड़ाह में हुआ हादसा: मिली जानकारी के अनुसार सिरमौर जिला के संगड़ाह में दो निजी बसों के बीच आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में करीब 9 यात्री घायल हो गए हैं। यह हादसा एक तीखे मोड़ पर हुआ है। हालंाकि गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। यह हादसा आज यानी बुधवार को दोपहर के समय हुआ है।
दोनों बसों में बैठे थे 60 से 70 यात्री: बताया जा रहा है कि दोपहर करीब एक बजे मीनू कोच नाम की दो बसें अपने रूट पर जा रही थीं। जब यह दोनों बसें संगड़ाह के अंधेरी के पास तीखे मोड़ पर पहुंची तो अचानक से आमने सामने उनकी टक्कर हो गई। हादसे के समय दोनों बसों में 60 से 70 सवारियां बैंठी थी। हादसे के बाद बसों में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
पुलिस कर रही मामले की जांच: हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में नौ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैए जिन्हें संगड़ाह अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। यह हादस कैसे हुआ इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। डीएसपी मुकेश डडवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।