न्यूज अपडेट्स
हमीरपुर से राजगढ़ जा रही एचआरटीसी की बस उस समय हादसे का शिकार होने से बच गई, जब चालक के सीने में अचानक दर्द उठा, लेकिन उसने ब्रेक लगाकर बस को खड़ा कर दिया। इसके बाद वह सीट पर ही बेसुध हो गया, जिसे बाद में अस्पताल ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार हमीरपुर से राजगढ़ जा रही एचआरटीसी की बस जब साढ़े तीन बजे कुनिहार-सुबाथू मार्ग पर गंबरपुल के नजदीक पहुंची तो चालक सीताराम के सीने में अचानक दर्द उठा। उसने एकदम ब्रेक लगाकर बस खड़ी कर दी।
परिचालक रामचंद ने बताया कि सीताराम के सीने में अचानक उठे असहनीय दर्द के बावजूद उसने बस व सवारियों को सुरक्षित किया। चालक सीट पर ही बेसुध हो गया। सवारियों ने उसकी छाती को पंप किया और उसे अस्पताल पहुंचाया।
डॉ. प्रिया ने चालक को फर्स्ट एड देकर बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बस में 30 से 35 सवारियां थी। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया।