हिमाचल: सतलुज नदी से 15 वर्षीय लड़की का शव बरामद, घर से मिला सुसाइड नोट

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला, 20 फरवरी: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के रामपुर में रविवार शाम को सतलुज नदी से 15 साल की लड़की का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान ब्रो के समीप के एक गांव निवासी पायल पुत्री दिउणू राम के रूप में हुई है। पायल 26 जनवरी से लापता थी। 29 जनवरी को परिजनों ने आनी के अंतर्गत पुलिस थाना ब्रो में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था।

पुलिस के अनुसार, अब तक की जांच में यह मामला सुसाइड का मालूम पड़ता है। पुलिस को बच्ची के घर से एक सुसाइड नोट मिला है। उसमें बच्ची ने माता-पिता के लिए लिखा है, 'मैं आपको इस जन्म तो क्या अगले 7 जन्म तक भी नहीं मिलूंगी'। पुलिस अब इस मामले में सुसाइड नोट की हैंड-राइटिंग का मिलान कर रही है। मृतक पायल तुंदन स्कूल में 9वीं की छात्रा थी।

पुलिस ने खंगाली कॉल डिटेल: पुलिस ने बच्ची की मां के फोन की कॉल डिटेल खंगाली हैं। पुलिस के अनुसार, बच्ची ने अपनी मां के फोन से करसोग और शिलाई के 2 लड़कों को फोन किए थे। इसके बाद पुलिस ने दोनों लड़कों को ब्रो बुलाकर पूछताछ भी की। लेकिन, अब तक की जांच में पुलिस को प्रेम-प्रसंग जैसा कोई एंगल नहीं मिला।

पुलिस अब सुसाइड नोट के आधार पर बच्ची की आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। फिलहाल, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इससे पुलिस को लीड मिल सकती है। रामपुर पुलिस करवा रही शव का पोस्टमॉर्टम पायल की गुमशुदगी का मामला ब्रो पुलिस थाना में दर्ज है। जबकि, शव उसका रामपुर पुलिस थाने के अंतर्गत मिला है। लिहाजा शव का पोस्टमॉर्टम रामपुर पुलिस करवा रही है।

रामपुर में 14 साल की एक और लड़की लापता: यह मामला अभी चल ही रहा है कि इसी बीच रामपुर से ही एक और 14 वर्षीय लड़की लापता हो गई है। परिजनों ने इसकी FIR रामपुर पुलिस स्टेशन में दी है। पुलिस को परिजनों ने बताया है कि 15 फरवरी को उनकी बेटी स्कूल गई थी, लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंची। शाम को घर वापस भी नहीं आई।

उसकी मां ने अपनी बेटी को हर संभावित जगह पर खोजा, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने रामपुर में मामला दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top